संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य अब अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हो सकते हैं : भारत

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 08:55 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) भारत ने शुक्रवार को कहा कि अब संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देश अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) में शामिल हो सकते हैं जिनमें उष्ण कटिबंध क्षेत्र के बाहर स्थित देश भी शामिल हैं ।
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि आईएसए के समझौता ढांचा में एक संशोधन के हाल ही में प्रभाव में आने के कारण ऐसा हुआ है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कटिबंधों के बाहर भी अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की सदस्यता को सार्वभौम बनाने की दृष्टि को साकार करते हुए आईएसए के पहली महासभा की बैठक में 3 अक्तूबर 2018 को संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों के लिये सदस्यता के दायरे में विस्तार करने के लिये समझौता ढांचा में संशोधन को मंजूरी दी गई थी ।
मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि आईएसए के जरूरी संख्या में सदस्य देशों से जरूरी मंजूरी/स्वीकार्यता प्राप्त होने के बाद समझौता ढांचे में यह संशोधन 8 जनवरी 2021 से प्रभाव में आया । इसके बाद अब संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देश अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) में शामिल हो सकते हैं जिनमें उष्ण कटिबंध क्षेत्र के बाहर स्थित देश भी शामिल हैं ।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News