पश्चिम दिल्ली में यातायात पुलिस ने ‘रियर व्यू मिरर’ की महत्ता से अवगत कराने के लिए शुरू किया अभियान

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 08:13 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) पश्चिमी दिल्ली में बगैर ‘रियर व्यू मिरर’ के दोपहिया वाहन चलाने वालों को कार्रवाई का सामना करना होगा क्योंकि यातायात पुलिस यात्रियों को सुरक्षित रखने और हादसे कम करने के लिए इसकी महत्ता को लेकर जागरूकता पैदा करना चाहती हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

पश्चिमी दिल्ली में 13-23 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में लोगों को सुरक्षित रहने और हादसे कम करने के लिए ‘रियर व्यू मिरर’ और चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट की अहमियत से वाकिफ कराया जाएगा ।

पुलिस उपायुक्त (यातायात पश्चिम रेंज) प्रशांत गौतम ने कहा कि उन्होंने पाया है कि ‘रियर व्यू मिरर’ नहीं रहने या गाड़ी के पीछे बैठनों वालों के सीट बेल्ट नहीं बांधने से हादसे के दौरान लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं और जान भी जाती है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए जागरुकता पैदा करने और लोगों को इसकी महत्ता से वाकिफ कराने के लिए हमने यह विशेष अभियान शुरू करने का फैसला किया।’’
पुलिस उपायुक्त (यातायात) पश्चिमी रेंज के एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि गाड़ी में ‘रियर व्यू मिरर’ नहीं रहना ‘लापरवाही’ ही नहीं बल्कि खतरनाक भी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News