दिल्ली में कोविड-19 के 295 नये मामले सामने आये

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 07:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 295 नये मामले सामने आये, जो कि लगभग आठ महीनों में सबसे कम हैं।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि संक्रमण की दर घटकर 0.44 प्रतिशत पर आ गई है।

यह बारहवीं बार है जब जनवरी में प्रतिदिन मामलों की संख्या 500 से कम और 10 जनवरी के बाद से लगातार छठे दिन यह आंकड़ा 400 से कम बना हुआ हैं।

जैन ने ट्वीट किया, ‘‘नौ मई, 2020 के बाद सबसे कम मामले दर्ज किये गये। दिल्ली में संक्रमण की दर घटकर 0.44 प्रतिशत पर आ गई है। मास्क पहनें और अपने तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करें।’’
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में इस महामारी के मामलों की संख्या 6.31 लाख से अधिक हो गई जबकि दस और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,732 पर पहुंच गई।

आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में 26 अप्रैल को कोरोना वायरस के 293 मामले दर्ज किये गये थे।

राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले कम होकर 2,795 पर आ गई। पिछले दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,937 थी।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार गत दिवस 66,921 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 295 नये मामले सामने आये हैं।

शुक्रवार के बुलेटिन के अनुसार, कोविड अस्पतालों में कुल 11,950 बिस्तरों में से 10,779 बिस्तर खाली है।

इसके अनुसार अब तक 6,18,357 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें या तो अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है या फिर वे शहर से बाहर चले गये है।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या कम होकर शुक्रवार को 2,451 पर आ गई जबकि पिछले दिन यह संख्या 2,501 थी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को घरों में पृथक-वास में रहने वाले लोगों की संख्या गिरकर 1,275 पर पहुंच गई जबकि गत दिवस यह संख्या 1,311 थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News