बर्ड फ्लू: दिल्ली की संजय झील को ''''अलर्ट जोन'''' घोषित किया गया

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 10:18 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) देश के विभिन्न भागों में बर्ड फ्लू के प्रकोप के बीच दिल्ली की संजय झील को रविवार को 17 और बत्तखों के मृत पाए जाने के बाद ''''अलर्ट जोन'''' घोषित कर दिया गया । अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इस मशहूर जलाशय तथा पार्क को 10 बत्तखों के मृत पाए जाने के बाद शनिवार को बंद कर दिया था। मृत बत्तखों के नमूनों को जांच के लिये भेज दिया गया था ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं उनकी मौत बर्ड फ्लू की वजह से तो नहीं हुई।

अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा बीते कुछ दिन में डीडीए के 14 पार्कों में 91 कौओं की मौत हो चुकी है।

डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''''आज संजय झील में 17 और बत्तखों की मौत की जानकारी मिली है। अब तक कुल 27 बत्तखों की मौत हो चुकी है। त्वरित प्रतिक्रिया दल ने दिल्ली के पशुपालन विभाग के निर्देशों के अनुसार पार्क को अलर्ट जोन घोषित कर दिया है।''''
उन्होंने कहा, ''''त्वरित प्रतिक्रिया दल ने नौ और 10 जनवरी को झील का दौरा कर नमूने एकत्रित किये। इस बीच...आवश्यक एहतियाती कदम उठाए गए।''''
उन्होंने कहा कि नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News