पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने चुनाव से पूर्व सुरक्षा स्थिति पर चिंता प्रकट की, अमित शाह से भेंट की

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 09:54 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ शनिवार को यहां मुलाकात करने के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आगामी विधानसभा चुनाव के आलोक में राज्य में सुरक्षा परिदृश्य को लेकर चिंता प्रकट की और कानून व्यवस्था बनाये रखने में राज्य प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाये।

कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक के कई दिन बाद राज्यपाल ने शाह से मुलाकात की।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने के समय से ही तृणूमल कांग्रेस के साथ टकराव में धनखड़ ने कई मौकों पर ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की है और शनिवार को उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य व्यापक हिंसा की गिरफ्त में है।

दिल्ली में शाह के साथ बैठक के बाद उन्होंने प्रेस ब्रीफिंग में आरोप लगाया , ‘‘ पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति और सुरक्षा माहौल खतरे में है। अलकायदा फैल रहा है, अवैध बम निर्माण अनियंत्रित तरीके से चल रहा है। मैं जानना चाहूंगा कि वह (राज्य प्रशाससन) क्या कर रहा है।’’
उन्होंने दावा किया,‘‘ बंगाल में पुलिस महानिदेशक की स्थिति खुला रहस्य है। यही वजह है कि मैं कहता हूं कि हमारे पास ‘राजनीतिक पुलिस’ है। हर दिन हम बम विस्फोट या बम मिलने की खबरें सुन रहे हैं।’’
पश्चिम बगाल के राज्यपाल और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच टकराव हाल ही और बढ़ गया जब पार्टी नेताओं के एक समूह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर धनखड़ को पद से बर्खास्त करने की मांग की।

शनिवार को धनखड़ ने कहा, ‘‘ हमारे लिए श्रेष्ठ पद्धतियों के साथ मिसाल कायम करने का यही वक्त है ताकि हर मतदाता शांतिपूर्ण माहौल में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर पाए।’’
तृणमूल कांग्रेस ने यह कहकर भाजपा को बार बार निशाने पर लिया है कि वह बाहरियों के नियंत्रण में है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News