एडीबी उत्तर प्रदेश, मेघालय में बिजली परियोजनाओं के लिये 56.3 करोड़ डॉलर कर्ज उपलब्ध करएगा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 11:38 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने मंगलवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश और मेघालय में बिजली परियोजनाओं के लिये 56.28 करोड़ डॉलर (करीब 4,143 करोड़ रुपये) का कर्ज देगा।
एडीबी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसने उत्तर प्रदेश में बिजली की गुणवत्ता और आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिये 43 करोड़ डॉलर के कर्ज की मंजूरी दी है। यह ऋण सुविधा किस्तों में दी जाएगी।

बहुपक्षीय वित्त पोषण संस्थान ने एक अलग बयान में कहा कि उसने मेघालय में वितरण नेटवर्क को मजबूत बनाने और बिजली आपूर्ति गुणवत्ता में सुधार के लिये 13.28 करोड़ डॉलर के कर्ज को लेकर समझौता किया है।

एडीबी के अनुसार उत्तर प्रदेश बिजली वितरण नेटवर्क पुनर्स्थापना परियोजना राज्य में बिजली आपूर्ति की दक्षता बढ़ाएगी और उसे भरोसेमंद बनाएगी। इस परियोजना से 46,000 गांवों में 7 करोड़ लोगों को लाभ होने की उम्मीद है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News