उच्च दक्षता से नवीकरणीय ऊर्जा की कीमत कम हुई: आर के सिंह

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 11:47 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) बिजली मंत्री आर के सिंह ने शनिवार को कहा कि सौर और पवन ऊर्जा माड्यूल की बढ़ती दक्षता के चलते स्वच्छ ऊर्जा की कीमतों में कमी हुई है।
उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि स्वच्छ ऊर्जा की कीमतों में और कमी आएगी।

इस महीने की शुरुआत में भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) द्वारा आयोजित नीलामी में सौर ऊर्जा की कीमत सर्वकालिक निचले स्तर दो रुपये प्रति यूनिट पर आ गई थी।
सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा कि सोलर और पवन ऊर्जा माड्यूल की बढ़ती दक्षता के कारण कीमतों में कमी हो रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News