पंजाब में कोविड-19 से 28 लोगों की मौत, 745 नए मामले

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 11:07 PM (IST)

चंडीगढ़, 28 नवंबर (भाषा) पंजाब में शनिवार को कोविड-19 से 28 लोगों की मौत हो गई और 745 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 4,765 और संक्रमितों की संख्या 1,50,805 हो गई।

राज्य की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि यहां कोविड-19 के 7,834 लोगों का उपचार चल रहा है।
मोहाली में कोविड-19 के 178 नए मामले सामने आए जबकि लुधियाना में 100, जालंधर में 99 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण से मुक्त होने के बाद 576 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है और अब स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,38,206 हो गई। नाजुक स्थिति वाले 15 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है और 164 ऑक्सीजन पर हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News