चक्रवात निवार के बाद तमिलनाडु में अगले हफ्ते फिर भारी बारिश की आशंका : आईएमडी

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 09:10 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को आए चक्रवाती तूफान निवार के बाद 29 नवंबर से एक बार फिर भारी बारिश होने की आशंका है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) कहा कि 29 नवंबर से बंगाल की खाड़ी में एक नया, कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है।

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि 29 नवंबर से बन रहे कम दबाव के क्षेत्र से तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है।

उन्होंने कहा, हालांकि यह देखने की जरूरत है कि क्या कम दबाव का क्षेत्र और गहरा होकर चक्रवात में तो नहीं बदलेगा। कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात बनने का पहला चरण है।

महापात्र ने कहा, “हम इस पर (कम दबाव के क्षेत्र पर) करीबी नजर रख रहे हैं।”

तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान के तौर पर दस्तक देने वाले चक्रवात निवार से बृहस्पतिवार को अलसुबह राज्य में भारी बारिश हुई, खास तौर पर उत्तरी इलाकों में।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News