क्या राष्ट्रीय शिक्षा नीति में आरक्षण नीति को समाप्त करने का विचार? : येचुरी ने प्रधानमंत्री से पूछा

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 10:49 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पूछा है कि क्या नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षण संस्थानों में आरक्षण नीति समाप्त करने का विचार है।

येचुरी ने पत्र में कहा कि शिक्षा नीति में अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदायों तथा दिव्यांगों के लिए आरक्षण का कोई जिक्र नहीं है।

नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति इस संबंध में 1986 में बनी नीति की जगह लाई गयी है। इसका उद्देश्य स्कूल और उच्च शिक्षा प्रणालियों में क्रांतिकारी सुधार लाना है।

येचुरी के अनुसार शिक्षा नीति के दस्तावेज में कहीं भी ‘आरक्षण’ शब्द नहीं है।
उन्होंने कुछ प्रश्नों पर प्रधानमंत्री के जवाबों की अपेक्षा की है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News