आईआईएफएल फाइनेंस ने एनसीडी से 100 करोड़ रुपये जुटाए

punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2020 - 02:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) आईआईएफएल फाइनेंस ने निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी ने कहा है कि इन डिबेंचरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के थोक ऋण बाजार खंड में सूचीबद्ध कराया जाएगा।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में आईआईएफएल फाइनेंस ने कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल की वित्त समिति ने 10 लाख रुपये अंकित मूल्य के 1,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है। निजी नियोजन के आधार पर 100 करोड़ रुपये के एनसीडी आवंटित किए जाएंगे।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News