भारत की ललित कलाओं का उत्सव ‘द वर्ल्ड विल गो ऑन’ प्रदर्शनी सोमवार से

punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2020 - 06:58 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार से शुरू होने वाली कला प्रदर्शनी “द वर्ल्ड विल गो ऑन” में सैयद हैदर रजा की ‘द बिंदु’, कृष्ण खन्ना की ‘बैंडवालाज’ नंदलाल बोस की ‘दिवाली’ और रामायण पर एम एफ हुसैन द्वारा बनाई गई कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी।
ग्यारह दिन तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में उन्नीसवीं शताब्दी के अज्ञात कलाकारों की पेंटिंग भी प्रदर्शित की जाएगी।
इसके अलावा एम वी धुरंधर, रवि वर्मा, जहांगीर सबावाला, जे स्वामीनाथन इत्यादि की कलाकृतियां भी प्रदर्शित की जाएंगी।
कार्यक्रम का आयोजन यहां स्थित ‘द क्लैरिजेज’ में ‘डीएजी’ में किया जाएगा।
डीएजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक आशीष आनंद ने कहा, “इस साल महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक हमने कई भावनाओं का एहसास किया है लेकिन इन सबसे बड़ा उपहार जीवन है। इस प्रदर्शनी और विक्री के माध्यम से हमने, अपने पास जो कुछ भी है या दिया गया है, उसके प्रति आभार व्यक्त किया है।”
प्रिंट, पेंटिंग और कलाकृतियों के अलावा प्रदर्शनी में 88 सेट होंगे जिनमें ललित कला के 127 नमूने प्रदर्शित किये जाएंगे।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News