देश की बदलती जरूरतों के लिए उद्यमियों का मार्गदर्शन बेहद जरूरी: रतन टाटा

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 07:35 PM (IST)

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) जानेमाने उद्योगपति रतन टाटा ने शनिवार को कहा कि देश की बदलती जरूरतों के लिए उद्यमियों का मार्गदर्शन करना बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि टेकस्पार्क्स 2020 के समापन सत्र में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा, ‘‘नवाचार और रचनात्मकता उद्यमिता के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, और देश की बदलती जरूरतों के लिए उद्यमियों का मार्गदर्शन करना बेहद जरूरी है।’’
टाटा ने कहा, ‘‘हम इसे (उद्यमिता) खुद के लिए नहीं कर रहे हैं, हम यह इसलिए कर रहे हैं ताकि कुछ करने में मजा आए और जिसे पहले कभी नहीं किया गया हो।’’
उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि उद्यमिता के जरिए पूरे देश और विश्व की जरूरतों को पूरा करना है।

उन्होंने इस दौरान दुनिया भर में मानवीय संकटों, भूख और भोजन की कमी के साथ ही अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी तथा उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News