देश का कच्चा इस्पात उत्पादन सितंबर में तीन प्रतिशत गिरकर 85 लाख टन : वर्ल्डस्टील

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 06:26 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) देश का कच्चा इस्पात उत्पादन सितंबर में 2.9 प्रतिशत गिरकर 85.20 लाख टन रहा। इस्पात उद्योग के वैश्विक संगठन वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (वर्ल्डस्टील) ने अपनी नवीनतम रपट में यह जानकारी दी।

पिछले साल इसी माह में देश का इस्पात उत्पादन 87.72 लाख टन था।

वर्ल्डस्टील ने कहा कि वैश्विक उत्पादन का स्तर बेहतर हुआ है। रपट के मुताबिक, ‘‘ सितंबर 2020 में 64 देशों का कच्चा इस्पात उत्पादन 15.63 करोड़ टन रहा। यह सितंबर 2019 के 15.19 करोड़ टन से 2.9 प्रतिशत अधिक उत्पादन है।’’
वर्ल्डस्टील 64 प्रमुख इस्पात उत्पादक देशों की वैश्विक प्रतिनिधि संस्था है।

रपट में कहा गया है, ‘‘ कोविड-19 महामारी से उपजी परिस्थितियों के चलते इस महीने के अधिकतर आंकड़े अनुमानि हैं और अगले महीने की रपट में इनके संशोधित आंकड़े पेश किए जाएंगे।’’
वर्ल्डस्टील के आंकड़ों के अनुसार समीक्षावधि में चीन का इस्पात उत्पादन सालाना आधार पर 10.09 प्रतिशत बढ़कर 9.25 करोड़ टन रहा। पिछले साल सितंबर में यह 8.34 करोड़ टन था।

इस दौरान अमेरिका का कच्चा इस्पात उत्पादन 18.5 प्रतिशत घटकर 57.09 लाख टन रहा जो पिछले साल इसी माह में 70.04 लाख टन था। जापान का उत्पादन इस अवधि में 19.3 प्रतिशत गिरकर 64.86 लाख टन रहा जो पिछले साल इसी माह में 80.39 लाख टन था।

समीक्षावधि में दक्षिण कोरिया का इस्पात उत्पादन 2.1 प्रतिशत बढ़कर 58.31 लाख टन, तुर्की का 18 प्रतिशत बढ़कर 32.25 लाख टन और ब्राजील का 7.5 प्रतिशत बढ़कर 25.74 लाख टन रहा।

वहीं यूरोपीय देशों में इस्पात उत्पादन में गिरावट देखी गयी। समीक्षावधि में ब्रिटेन का कच्चा इस्पात उत्पादन 7.7 प्रतिशत घटकर 54.5 लाख टन रहा जो पिछले साल इसी माह में 59 लाख टन था।

इसी तरह जर्मनी का इस्पात उत्पादन 9.7 प्रतिशत गिरकर 30.18 लाख टन, इटली का 18.7 प्रतिशत घटकर 17.94 लाख टन, फ्रांस का 20.1 प्रतिशत घटकर 9.63 लाख टन और स्पेन का 20.7 प्रतिशत घटकर 9.36 लाख टन रहा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News