त्यौहारी सेल पर प्रति सेकेंड मिले 110 ऑर्डर : फ्लिपकार्ट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 11:50 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट ने बुधवार को कहा कि उसे अपनी सालाना त्यौहारी सेल के दौरान प्रति सेकेंड 110 ऑर्डर प्राप्त हुए। ये ऑर्डर मोबाइल फोन, फैशन और फर्नीचर समेत विभिन्न श्रेणियों में मिल हैं।

कंपनी की सालाना त्यौहारी सेल ‘बिग बिलियन डेज’ 16 से 21 अक्टूबर के बीच चली। कंपनी के ‘प्लस’ सदस्यों के लिए यह 15 अक्टूबर से शुरू हुई।

वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने हालांकि कुल ऑर्डर की संख्या नहीं बतायी। लेकिन कंपनी ने कहा कि मोबाइल, फैशन और फर्नीचर जैसी श्रेणियों में पिछले साल की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी है।

कंपनी ने कहा कि सेल के दौरान उसके मंच पर 66.6 करोड़ से अधिक बार दौरा किया गया। इसमें 52 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी तीसरे दर्जे के शहरों की रही।

कंपनी की उपाध्यक्ष (ग्राहक वृद्धि एवं जुड़ाव) नंदिता सिन्हा ने कहा कि फ्लिपकार्ट का लक्ष्य सेल के माध्यम से ग्राहकों को फिर से खरीदारी के लिए प्रेरित करना था। ग्राहकों के उत्साही समर्थन से हर तरह की आपूर्ति श्रृंखला में बेहतर सुधार देखा गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News