भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने घूसखोरी के आरोप पर पंकज गोयल को किया निलंबित

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 11:45 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने घूसखोरी के आरोप पर पंकज गोयल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। गोयल प्राधिकरण के दिल्ली स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में सहायक निदेशक के तौर पर कार्यरत हैं।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किये।

आदेशानुसार गोयल के खिलाफ आपराधिक मामला सामने आने के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से सहायक महानिदेशक पद से निलंबित किया जाता है।
उनके खिलाफ जांच जारी रहने तक यह निलंबन जारी रहेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News