सेना प्रमुख ने अंबाला स्थित खड़ग कोर का दौरा किया

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 05:04 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सोमवार को अंबाला स्थित खड़ग कोर का दौरा किया और इसकी सुरक्षा एवं संचालन तैयारियों का जायजा लिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।


द्वितीय कोर को खड़ग कोर के नाम से जाना जाता है जो भारतीय सेना की एक काफी महत्वपूर्ण इकाई है जिसके पास अद्भुत युद्ध क्षमता है। इस कोर के पास पाकिस्तान के साथ किसी भी सैन्य संघर्ष की स्थिति से निपटने की जिम्मेदारी है।


सेना प्रमुख ने अंबाला में वायु सेना के अड्डे का भी दौरा किया और दोनों बलों के बीच सामंजस्य की प्रशंसा की।


सेना ने कहा कि जनरल नरवणे ने अंबाला कैंट का दौरा किया ताकि खड़ग कोर की सुरक्षा और संचालन तैयारियों का जायजा लिया जा सके।


इसने बताया कि सेना प्रमुख को जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एस एस महल ने स्थिति से अवगत कराया और बाद में उन्होंने कोर के कमांडरों के साथ वार्ता की।


सेना ने बयान जारी कर कहा, ‘‘उन्होंने इकाई की उच्च स्तर की संचालन तैयारियों की प्रशंसा की और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में इकाई की तरफ से अपनाए जा रहे सुरक्षा उपायों की प्रशंसा की।’’

इसने कहा कि जनरल नरवणे ने सभी रैंक से कहा कि ‘‘उत्साह’’ के साथ काम करना जारी रखें और भविष्य की किसी भी संचालन चुनौतियों के लिए तैयार रहें।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News