अमेजन वेब सर्विसेज, नीति आयोग ने क्लाउड इनोवेशन सेंटर की पेशकश की

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 05:01 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) और नीति आयोग ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अग्रणी तकनीक पर आधारित क्लाउड इनोवेशन सेंटर (सीआईसी) का गठन किया है, जो डिजिटल नवाचार के माध्यम से कृषि और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में सामाजिक चुनौतियों के समाधान देगा।

नीति आयोग का यह सीआईसी भारत में अपनी तरह का पहला केंद्र है। इससे पहलेऐसे केंद्र ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, दक्षिण कोरिया और अमेरिका जैसे देशों में स्थापित किए जा चुके हैं।
अमेजन वेब सर्विजेस में उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय बिक्री - दुनिया भर में सार्वजनिक क्षेत्र) मैक्स पीटरसन ने कहा कि इन केंद्रों का इस्तेमाल साझा हित वाले समुदायों को जोड़ने के लिए किया जाएगा, जिससे उन्हें तकनीकी की लागत कम करने में मदद मिलेगी और ताकि वे कई अन्य संभावनाओं का पता लगा सकें।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News