ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 495 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 05:01 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 अक्ट्रबर (भाषा) ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 22.96 प्रतिशत बढ़कर 495.20 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को सोमवार को यह जानकारी दी। पिछले साल पहले इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 402.73 करोड़ रुपये रहा था।
चालू वित्त वर्ष की जुलाई से सितंबर की दूसरी तिमाही में परिचालन से कंपनी का राजस्व 12.15 प्रतिशत बढ़कर 3,419.11 करोड़ रुपये हो गया जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 3,048.44 करोड़ रुपये रहा था।
आलोच्य अवधि में कंपनी का कुल व्यय इससे पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 7.80 प्रतिशत बढ़कर 2,822.02 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले दूसरी तिमाही में उसका खर्च 2,617.64 करोड़ रुपये रहा था।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक वरुण बेरी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी उत्पादों की अपनी पूरी श्रृंखला के साथ बाजार में उतरी है। उसने वितरण में बेहतर क्षमता और उत्पाद संवर्धन और विज्ञापन में सामान्य स्तर के करीब पहुंचने का प्रयास किया है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News