टाटा स्टील बीएसएल को दूसरी तिमाही में 341.71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 10:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) टाटा स्टील बीएसएल को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 341.71 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

टाटा स्टील बीएसएल ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 243.97 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी की आय चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 5,545.35 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,567.98 करोड़ रुपये थी।

टाटा स्टील ने मई 2018 में अपनी पूर्ण अनुषंगी बामनीपाल स्टील लि. (बीएनपीएल) के जरिये कर्ज में डूबी भूषण स्टील लि. (बीएसएल) का ऋण शोधन कार्यवाही के तहत अधिग्रहण किया था। बाद में इसका नाम बदलकर टाटा स्टील बीएसएल कर दिया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News