भाजपा - जजपा गठबंधन सरकार से प्रदेश के लोग दुखी : चौटाला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 06:43 PM (IST)

चंडीगढ़, 14 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने बुधवार को प्रदेश की भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि राज्य के लोग मौजूदा सरकार से दुखी हैं और अगले महीने होने वाले बरोदा विधानसभा उप चुनाव में इस सरकार का भाग्य तय हो जायेगा ।
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी, जननायक जनता पार्टी के साथ मिल कर गठबंधन की सरकार चला रही है। पूर्व मुख्यमंत्री की अगुवाई वाली इंडियन नेशनल लोकदल से टूट कर जजपा का गठन हुआ है ।
चौटाला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''''समाज का हर वर्ग, चाहे वह किसान हो, व्यापारी हो या कर्मचारी हो, सभी इस सरकार की अराजकता से दुखी हैं। उन्होंने दावा किया कि उप चुनाव का परिणाम आते ही भाजपा—जजपा सरकार की उलटी गिनती शुरू हो जायेगी ।
वरिष्ठ नेता ने कहा कि उप चुनाव इस सरकार का भाग्य तय करेगा । इस सीट का परिणाम राज्य को मध्यावधि चुनाव के पथ पर ले जा सकता है ।
उन्होंने नयी कृषि नीतियों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि उनकी पार्टी 20 नवंबर को कुरूक्षेत्र में किसान बचाओ रैली आयोजित करेगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News