रेलिगेयर फंड घोटाला: अदालत ने शिविंदर सिंह की जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर उनका जवाब मांगा

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 10:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक बैंक धोखाधड़ी के मामले में फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह को दी गयी जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को उनका जवाब मांगा।

मामला न्यायमूर्ति अनु मल्होत्रा के समक्ष आया जिन्होंने शिविंदर के वकील से फरियादी रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड (आरएफएल) की याचिका पर जवाब देने को कहा। आरएफएल ने उन्हें मामले में जमानत देने के निचली अदालत के आदेश को रद्द करने की मांग की थी।

उच्च न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 11 नवंबर की तारीख तय की।

आरएफएल ने वरिष्ठ अधिवक्ता मोहित माथुर के माध्यम से निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी और कहा कि शिविंदर को कानून के प्रति और अदालत को दिये गये अपने ही हलफनामों के प्रति नाममात्र का सम्मान है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News