हाथरस मामले में न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस ने मौन सत्याग्रह किया

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 03:57 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाथरस में एक दलित युवती के साथ कथित सामूहिक बलात्कार एवं उसकी हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर सोमवार को यहां राजघाट पर मौन सत्याग्रह किया।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार की अगुवाई में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह किया।

इस मौके पर चौधरी ने कहा, ‘‘उप्र सरकार और पुलिस ने जिस तरह से पीड़िता एवं उसके परिवार के साथ व्यवहार किया और जिस तरह से राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के साथ दुर्व्यवहार किया, उसके लिए हम उन्हें सद्बुद्धि मिलने की प्रार्थना करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाथरस की पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर संघर्ष करती रहेगी।
गौरतलब है कि 14 सितम्बर को हाथरस में चार युवकों ने 19 वर्षीय एक दलित युवती से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था। गत मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई, जिसके बाद मंगलवार देर रात उसके शव का दाह-संस्कार कर दिया गया।

परिवार का कहना है कि पीड़िता का अंतिम संस्कार रात के समय जबरन कर दिया गया। हालांकि, प्रशासन ने कहा है कि परिवार की सहमति से अंतिम संस्कार किया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News