रक्षा मंत्रालय ने सेना के वास्ते हथगोलों की खरीद के लिए 409 करोड़ रूपये का सौदा किया

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 12:33 AM (IST)

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना को 409 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से 10,00,000 हथगोलों की आपूर्ति करने के लिए नागपुर की एक कंपनी के साथ बृहस्पतिवार को एक करार पर दस्तखत किये।

मंत्रालय ने कहा कि ये ‘मल्टी-मोड’ हथगोले भारतीय सेना द्वारा उपयोग में लाये जा रहे द्वितीय विश्वयुद्ध काल के विंटेज गोलों की जगह लेंगे।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘रक्षा मंत्रालय की खरीद शाखा ने सेना को 409 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से 10,00,000 मल्टी-मोड हथगोलों की आपूर्ति करने के लिए नागपुर की मैसर्स इकॉनोमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड के साथ एक अनुबंध पर आज हस्ताक्षर किये।’’
अधिकारियों के अनुसार इन ग्रेनेड का डिजाइन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने तैयार किया है।
मंत्रालय ने कहा कि इनका उपयोग बचाव एवं प्रहार दोनों स्थितियों में किया जा सकता है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News