पूर्वसैनिकों को गुणवत्तापूर्ण उपचार मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है भारतीय सेना

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 09:44 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) भारतीय सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण चिकित्सकीय संसाधनों की अत्यंत कमी है लेकिन वह पूर्व सैनिकों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
सेना की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया, “पूर्वसैनिक योगदान स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) का कोई भी सदस्य जो सर्विस अस्पताल में इलाज का हकदार है, उसे ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक द्वारा रेफर किए जाने पर भर्ती करने से मना नहीं किया जा सकता। किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल द्वारा ईसीएचएस सदस्य को भर्ती करने से इनकार किए जाने पर उसे सर्विस अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।”
पूर्वसैनिक योगदान स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) का उद्देश्य पूर्वसैनिकों और उन पर आश्रितों को एलोपैथिक और आयुष चिकित्सा मुहैया कराना है।
सेना ने कहा, “महामारी के इस दौर में चिकित्सा संसाधनों की अत्यंत कमी है। हालांकि भारतीय सेना पूर्वसैनिकों को चिकित्सा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।”

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News