कोविड : पंजाब में 45 और लोगों की मौत, 1317 नये मामले सामने आए

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 08:26 PM (IST)

चंडीगढ़, एक अक्टूबर (भाषा) पंजाब में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 45 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 3451 हो गई है और 1317 नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या एक लाख 15 हजार 151 हो गई है।


सरकार के एक मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पठानकोट में छह लोगों की, कपूरथला, मुक्तसर, जालंधर और पटियाला में चार-चार लोगों की, बठिंडा, गुरदासपुर, होशियारपुर, लुधियाना, रूपनगर और तरनतारन में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। अमृतसर और मोगा से दो-दो व्यक्तियों की और फतेहगढ़ साहिब में एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस से हुई है।


जिन जगहों से महामारी के नये मामले सामने आए हैं उनमें मोहाली (166), अमृतसर (157), जालंधर (149), लुधियाना (129), होशियारपुर (110) और गुरदासपुर (90) शामिल हैं।


बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के 15,763 रोगियों का इलाज चल रहा है।


ठीक होने के बाद 2271 कोरोना वायरस मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 95,937 हो गई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News