एनएचपीसी का 2020-21 में परिचालन से 8,900 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 11:06 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी ने मंगलवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में 8,900 करोड़ रुपये राजस्व और 2750 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने इन लक्ष्यों लेकर को बिजली मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एमओयू पर बिजली सचिव संजीव नंदन सहाय और एनएचपीसी के चेयरममैन और प्रबंध निदेशक ए के सिंह ने दस्तखत किये।

एमओयू के तहत कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 में 2750 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है जबकि पिछले साल का लक्ष्य 2600 करोड़ यूनिट था।

परिचालनों से राजस्व (निवल) के लिए लक्ष्य 8,900 करोड़ रुपये रखा गया है। परिचालन से राजस्व के प्रतिशत के रूप में परिचालन लाभ 38 प्रतिशत रखा गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News