परियोजनाओं के लिए आवंटित किया गया 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 09:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआरपीबी) ने 31,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए पंद्रह हजार करोड़ रुपये से अधिक के ऋण को मंजूरी दी है।
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक वक्तव्य के अनुसार मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि 18,500 करोड़ रुपये से अधिक की 265 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और बाकी निर्माणाधीन हैं।
मिश्रा ने एक समारोह में एनसीआरपीबी के एक पोर्टल की शुरुआत की और कहा कि यह परियोजनाओं की प्रगति और ऋण प्रदान करने पर निगरानी रखने में पारदर्शिता को बढ़ाने में सहायक होगा।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News