डीयू के शिक्षकों ने ऑनलाइन कक्षाओं, आधिकारिक कार्य का बहिष्कार किया

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 05:35 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 सितम्बर (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कुछ कॉलेज के शिक्षकों ने दिल्ली सरकार द्वारा पूर्ण रूप से वित्तपोषित 12 कॉलेजों को कथित तौर पर अनुदान जारी नहीं किये जाने के खिलाफ सोमवार को ऑनलाइन कक्षाओं और आधिकारिक कार्य का बहिष्कार किया।
दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (डीयूटीए) ने सोमवार को हड़ताल शुरू की, जिसके तहत गार्गी कॉलेज, आत्मा राम सनातन धर्म और कुछ अन्य कॉलेजों के शिक्षकों ने आधिकारिक कार्यों का बहिष्कार किया। क्लस्टर वार शुरू हुई यह हड़ताल एक अक्टूबर तक चलेगी।
सरकार द्वारा आंशिक रूप से या पूर्ण रूप से वित्तपोषित 28 कालेजों में शासी निकायों के गठन नहीं करने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और दिल्ली सरकार में गतिरोध है।

इनमें 12 कॉलेज पूर्ण रूप से दिल्ली सरकार द्वारा वित्तपोषित हैं। इन कॉलेजों ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार द्वारा जारी अनुदान अपर्याप्त है और वे मई से अपने कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News