प्रधान ने प्रमुख पर्यटन शहरों से 100% स्वच्छ ईंधन अपनाने को कहा

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 06:47 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को प्रमुख पर्यटन स्थलों से 100 प्रतिशत स्वच्छ ईंधन को अपनाने की अपील की।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक उन्होंने पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के साथ ‘पर्यटन और ग्रामीण विकास’ पर एक आभासी बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।
प्रधान ने पर्यटन मंत्रालय की पहल ‘देखो अपना देश’ का उल्लेख किया, जो स्थानीय विरासत और पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देता है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन उद्योग नौकरी के व्यापक अवसर मुहैया कराता है और 100 प्रतिशत स्वच्छ ईंधन के इस्तेमाल से इन स्मारकों की सुरक्षा करने और पर्यटकों के स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने में मदद मिलेगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News