माकपा सांसद ने थरूर को पत्र लिखा, फेसबुक-भाजपा की कथित सांठगांठ की जांच की मांग की

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 04:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) माकपा सांसद पी.आर. नटराजन ने सूचना और प्रौद्योगिकी संबंधित संसदीय समिति के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता शशि थरूर को पत्र लिखकर भाजपा के साथ फेसबुक के कथित सांठगांठ की आपराधिक जांच कराने की मांग की है।

तमिलनाडु के कोयंबटूर से सांसद नटराजन ने समिति द्वारा फेसबुक के भारत में कथित गलत कार्य प्रणाली और घृणा को प्रोत्साहन देने के कारण सोशल मीडिया कंपनी को भेजे गए नोटिस पर संज्ञान लिया है।

बैठक के एजेंडा के अनुसार, समिति ने फेसबुक के प्रतिनिधियों को तलब किया है और वह ‘‘नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा और सोशल/ऑनलाइन समाचार मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को रोकने, डिजिटल मंचों पर महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष जोर’’ पर उनके विचार बताये।

नटराजन ने एक पत्र में कहा, ‘‘फेसबुक का आचरण बहुत चिंताजनक है और निष्पक्ष सूचना के हमारे अधिकार पर उसका दूरगामी प्रभाव हो सकता है।’’
उन्होंने लिखा है, ‘‘चिंता की बात पूर्वाग्रह मुक्त सूचना पाने के नागरिकों के अधिकारों की है, जिसका सोशल मीडिया मंच ने उल्लंघन किया है।’’
लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘भारत में लोकतंत्र पर मंडरा रहे खतरे को ध्यान में रखते हुए ठोस कदम उठाने होंगे। हम अधिनायकवाद में वृद्धि, संस्थाओं की स्वतंत्रता बर्बाद होते और मौलिक अधिकारों में कटौती देख रहे हैं।’’
.
नटराजन ने आरोप लगाया कि फेसबुक ने मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रभावित करने में हस्तक्षेप किया है और यह भारतीय चुनावी प्रक्रिया में विदेशी कॉरपोरेट हाउस का हस्तक्षेप है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News