पुडुचेरी में कोविड-19 के 571 नये मरीज सामने आए, 10 और की मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 01:26 PM (IST)

पुडुचेरी, 30 अगसत (भाषा) पुडुचेरी में कोविड-19 के 571 नये मरीज सामने आने के साथ केंद्रशासित प्रदेश में रविवार को कुल कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,127 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि पुडुचेरी में 10 और लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है। इन्हें मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश में अबतक 221 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक बयान में बताया कि गत 24 घंटे (शनिवार सुबह 10 बजे से रविवार सुबह 10 बजे तक) में 1,866 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 571 के नतीजे पॉजिटिव आए।
उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 4,938 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 8,968 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जिनमें से 457 मरीजों को गत 24 घंटे में संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
कुमार ने बताया कि पुडुचेरी में कोविड-19 से मृत्युदर 1.56 प्रतिशत है जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 63.48 प्रतिशत है।
निदेशक ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 73,165 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 57,839 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव रही।
उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में सामने आए 571 नये मामलों में पुडुचेरी के 516, यनाम के 42, कराइकल के 12 और महे का एक मरीज शामिल है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News