दिल्ली: रेल की पटरियों के किनारे कीटनाशक का छिड़काव करने वाली ट्रेन रवाना की गई

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 08:58 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) रेल की पटरियों के किनारे मच्छरों को मारने के लिए कीटनाशक का छिड़काव करने वाली एक ट्रेन नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुक्रवार रवाना की गई।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) और उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एसडीएमसी के अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन के ऊपर छिड़काव करने की मशीन के द्वारा कीटनाशक का छिड़काव किया जायेगा ।

उन्होंने कहा कि मशीन, रेल की पटरी के दोनों किनारों पर कीटनाशक का छिड़काव करेगी।
एक अधिकारी ने कहा, “चिकुनगुनिया और डेंगू जैसी संक्रामक रोगों के खतरे को कम करने के वास्ते मच्छरों के प्रजनन को समाप्त करने के लिए यह प्रयास किया गया है।”
एसडीएमसी ने छिड़काव की मशीन और कीटनाशक उपलब्ध कराया है।
अधिकारियों ने कहा कि इस एहतियाती कदम से हजारों लोगों को डेंगू और चिकुनगुनिया होने से बचाया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि रेल की पटरियों के किनारे जे जे क्लस्टर में रहने वाले लोगों को भी इससे राहत मिलेगी।
एसडीएमसी के अधिकारी ने कहा कि यह ट्रेन 30 अगस्त से 20 अक्टूबर के बीच दस दिन तक कीटनाशक का छिड़काव करेगी और उत्तरी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के क्षेत्रों तक भी जाएगी।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News