हरियाणा में एक दिन का विधानसभा सत्र, गलवान घाटी के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 06:14 PM (IST)

चंडीगढ़, 26 अगस्त (भाषा) कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर कई तरह के उपाय के बीच बुधवार को हरियाणा विधानसभा के एक दिवसीय सत्र का आयोजन हुआ । गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय सैन्यकर्मियों को भी श्रद्धांजलि दी गयी।

विधानसभा का यह सत्र कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच आहूत हुआ। सत्तारूढ़ भाजपा के आठ विधायक संक्रमित हैं। इनमें मुख्यमंत्री, दो मंत्री और विधानसभाध्यक्ष शामिल हैं।

विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की गैरमौजूदगी में सदन की कार्यवाही का संचालन किया ।
सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू हुई तथा विधायक मास्क पहनकर आए हुए थे। इस दौरान, बैठने की व्यवस्था में भी बदलाव किया गया।
बजट सत्र और मानसून सत्र के बीच निधन हुए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गयी।
सदन में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा ।
कार्यवाही शुरू होने पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने श्रद्धांजलि प्रस्ताव रखा ।
गृह मंत्री अनिल विज और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी और अपनी पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि प्रस्ताव पढ़े ।
सदन ने मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन, पूर्व विधि मंत्री हंसराज भारद्वाज, शास्त्रीय गायक पंडित जसराज, पूर्व विधायक राम गुप्ता और कृष्णा हुड्डा समेत अन्य को श्रद्धांजलि दी ।
विज ने स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों और कोरोना वायरस से निपटने में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे लोगों की सराहना की।
गंगवा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण कार्यमंत्रणा समिति ने सदन की कार्यवाही एक दिन ही चलाने का फैसला किया है । पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार सत्र के दो दिनों तक चलने का अनुमान था।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News