शेयर बाजारों में तेजी से दो दिन में निवेशकों की संपत्ति 2.71 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 01:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) शेयर बाजारों में दो दिन की तेजी में निवेशकों की संपत्ति 2.71 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख रहा है।
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 477.54 अंक यानी 1.26 प्रतिशत बढ़कर 38,528.32 अंक पर बंद हुआ।
बाजार में जारी तेजी के रुख के चलते बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,71,541.13 करोड़ रुपये बढ़कर 1,54,11,199.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
जियोजित फाइनेंसियल सविर्सिज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिका- चीन के बीच राजनीतिक तनाव बरकरार रहने और अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज को लेकर अनिश्चितता जारी रहने से वैश्विक बाजारों में सतर्कता बरती गई।’’
भारत में निवेशकों को इस बात को लेकर संतुष्टि लगती है कि लॉकडाउन के प्रभाव को दूर करने के लिये सरकार अपना व्यय बढ़ायेगी। इसके साथ ही मानसून की बेहतर प्रगति और इससे ग्रामीण अर्थव्यवसथा में गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद में धारणा बेहतर रही। शेयर बाजार में बैंकिंग सूचकांक की अगुवाई में तेजी रही।
बीएसई का मिडकैप और स्मालकैप सूचकांक 1.30 प्रतिशत तक ऊंचे रहे। विभिन्न वर्गों की यदि बात की जाये तो बीएसई रीयल्टी, बैंकेक्स, मूल धातु, वित्त और टिकाऊ उपभोक्ता सामान के समूह सूचकांक 4.19 प्रतिशत तक चढ़ गये।
मंगलवार के कारोबार में बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों में 1,877 कंपनियों के शेयर चढे हैं जबकि 915 के शेयर मूल्य में गिरावट रही वहीं 139 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News