दिल्ली: मोबाइल पर कॉल कर भड़काऊ बातें करने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध देशद्रोह का मामला

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 12:22 AM (IST)

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) स्वतंत्रता दिवस से पहले एक व्यक्ति द्वारा कई लोगों के मोबाइल पर कॉल कर भड़काऊ बातें करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध देशद्रोह का मामला दर्ज किया है।
अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली और आसपास के राज्यों में स्थित कई लोगों ने शिकायत दर्ज कराई कि कोई उन्हें मोबाइल पर कॉल कर भड़काऊ बातें करता है।
मोबाइल उपभोक्ताओं ने कॉल का कथित ऑडियो पुलिस के साथ साझा किया।
पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाला व्यक्ति भारत सरकार पर ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने का आरोप लगाता है और अल्पसंख्यक समुदाय से आग्रह करता है कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय ध्वज न फहराने दिया जाए।
कथित ऑडियो में कॉल करने वाला व्यक्ति अलग देश की मांग भी करता है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए तथा अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि कॉल करने वाले व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News