कोविड-19: चंडीगढ़ में एक और मौत, संक्रमण के 52 नये मामले सामने आए

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 01:03 AM (IST)

चंडीगढ़, आठ अगस्त (भाषा) चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के कारण एक और मौत हुई, जबकि 52 नये मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,426 हो गये। शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।
बुलेटिन में कहा गया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 60 वर्षीय एक महिला ने शुक्रवार को यहां एक स्थानीय अस्पताल में संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। वह लंबे समय से मधुमेह की रोगी थी।
शहर में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है।
बुलेटिन में कहा गया कि शहर के सेक्टर 3, 15, 19, 21, 22, 26, 30, 32, 38, 45, 51, मलोया और हल्लोमाजरा सहित कई क्षेत्रों में कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं।
बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण से उबरने के बाद 52 रोगियों को छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 872 लोग ठीक हो चुके हैं।
इसमें कहा गया है कि अब तक कुल 17,067 नमूनों की जांच की गई है।
शहर में अब कोविड-19 के 529 मरीजों का इलाज चल रहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News