पंजाब पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 12:53 AM (IST)

चंडीगढ़, आठ अगस्त (भाषा) पंजाब पुलिस ने शनिवार को अमृतसर के मजीठा से दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ अवैध शराब के एक और बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है।
गिरफ्तार लोगों की पहचान गुरविंदर सिंह और लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि मजीठा थाना से मिली सूचना के बाद शनिवार सुबह छापे के दौरान गिरफ्तारी हुई।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने कहा कि राजू नामक एक व्यक्ति फरार है, जिससे गुरविंदर और लवप्रीत ने नकली शराब खरीदी थी।
गुप्ता ने एक बयान में कहा कि राजू अमृतसर के सुल्तानविंड का निवासी है और उसकी गिरफ्तारी से इस धंधे में शामिल पूरे गिरोह का खुलासा हो सकता है।
पुलिस बिक्का नामक व्यक्ति की भी तलाश कर रही है, जिसने कथित तौर पर दोनों से शराब खरीदी थी। मामले में नौ अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है ।
डीजीपी ने कहा कि सभी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
गुरविंदर के घर से 40 लीटर की क्षमता वाले चार डिब्बे में कुल 160 लीटर नकली शराब जब्त की गई।

मामले की जांच की जा रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News