इंडसइंड बैंक ने एवेरेडी के गिरवी रखे 7.82 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण किया

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 12:17 AM (IST)

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक ने शनिवार को कहा कि उसने ऋण की किस्तों के भुगतान में चूक (डिफॉल्ट) के बाद बैटरी बनाने वाली कंपनी एवेरेडी इंडस्ट्रीज के गिरवी रखे गये 7.82 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण कर लिया है।

बैंक ने कहा कि उसने कंपनी के 56,83,320 शेयरों का अधिग्रहण किया है।

बैंक ने एक अन्य डिफॉल्ट के मामले में चाय बनाने वाली कंपनी मैकलियोड रसेल इंडिया लिमिटेड के 7.5 प्रतिशत यानी 78,32,253 शेयरों के भी अधिग्रहण करने की जानकारी दी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News