सीडीएसएल को ई-केवाईसी आधार सत्यापन के लिये यूआईडीएआई से मंजूरी मिली

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 07:37 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) प्रमुख डिपाजिटरी सीडीएसएल ने शुक्रवार को कहा कि उसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) से ई-केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) सत्यापन के लिये आधार के उपयोग की मंजूरी मिल गयी है।

सीडीएसएल ने एक बयान में कहा कि स्थानीय प्रमाणीकरण उपयोगकर्ता एजेंसी (एयूए) या ई-केवाईसी उपोगकर्ता एजेंसी के रूप में काम करने के लिये यह मंजूरी ली गयी है।

बाजार मध्यस्थों के केयूए के रूप में पंजीकृत होने के साथ वे आधार के जरिये ई-केवाईसी का उपयोग कर खाता खोल सकेंगे।

सीडीएसएल ने कहा कि यह मध्यस्थों के लिये आसानी से ऑनलाइन खाता खोलने में मददगार होगा।

डिपाजिटरी के पास देश भर में 2.4 करोड़ से अधिक डिमैट खाते हैं।
उल्लेखनीय है कि बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मई में सीडीएसएल और सीडीएसएल वेंचर्स समेत आठ सूचीबद्ध इकाइयों को ई-केवाईसी आधार सत्यापन की मंजूरी दे दी थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News