जब्त शराब की चोरी : दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के पक्ष में हैं अनिल विज

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 01:52 AM (IST)

चंडीगढ़, छह अगस्त (भाषा) हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने जब्त शराब की गोदामों से चोरी के मामले में राज्य आबकारी और कर आयुक्त तथा एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की बृहस्पतिवार को सिफारिश की।

हरियाणा सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल द्वारा सौंपी गई 2,000 पन्ने की रिपोर्ट से जानकारी साझा करते हुए मंत्री ने कहा कि रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान राज्य में शराब की अवैध बिक्री होती रही है।

टीम ने अपनी रिपोर्ट 31 जुलाई को सौंपी। विज ने कहा कि उन्होंने रिपोर्ट पर राज्य सतर्कता ब्यूरो को गहन जांच करने को भी कहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News