तीर्थ स्थल यात्रा के लिए सर्वाधिक अभिप्रेरक रहे हैं: पटेल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 11:57 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बुधवार को कहा कि चिरकाल से तीर्थ स्थल यात्रा के लिए सबसे ज्यादा अभिप्रेरक रहे हैं। पटेल का यह बयान अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन के बाद आया है और इससे संकेत मिले हैं कि उनका मंत्रालय अयोध्या को पर्यटन के प्रमुख केन्द्र के रूप में विकसित करने की तैयारी में है।

पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में अयोध्या में धार्मिक स्थलों का विस्तार से वर्णन किया गया है और मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश के इस पवित्र शहर में और इसके आसपास तथा भगवान राम से संबंधित अन्य स्थलों पर किए गए कार्यों को सूचीबद्ध किया गया है।
उन्होंने कहा कि ‘‘प्राचीन समय से तीर्थ स्थल यात्रा के लिए सबसे अधिक अभिप्रेरक रहे है। धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन वैश्विक मंदी के दबाव के लिहाज से लचीला साबित हुआ है क्योंकि इसे विलासिता के रूप में नहीं देखा जाता है, बल्कि एक उद्देश्य के साथ यात्रा की जाती है और इसकी प्रकृति के कारण तीर्थ यात्रा किसी भी आर्थिक परिदृश्य में भी लोचदार और मजबूत है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News