खट्टर ने ‘परिवार पहचान पत्र’ शुरू किया

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 01:57 AM (IST)

चंडीगढ़, चार अगस्त (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नागरिकों को विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के वास्ते सक्षम बनाने के लिए मंगलवार को ''परिवार पहचान पत्र'' शुरू किया।

वर्तमान में, चार योजनाएं - मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, दिव्यांग जन पेंशन योजना और विधवा एवं निराश्रित महिला पेंशन योजना - को ‘परिवार पहचान पत्र’ के साथ एकीकृत किया गया है।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अगले तीन महीनों के भीतर राज्य के सभी सरकारी विभागों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को इन पहचानपत्रों से जोड़ा जाएगा।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि खट्टर ने पंचकूला में एक कार्यक्रम में 20 लाभार्थियों को ''परिवार पहचानपत्र'' वितरित किए। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया भी उपस्थित थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News