बाल मजदूरी विरोधी संधि का अनुमोदन जागृति का दिन: सत्यार्थी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 11:14 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) नोबेल पुरस्कार से सम्मानित बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने मंगलवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की उस संधि का अनुमोदन होना ‘जागृति का दिन’ है जो बच्चों को कानूनी सुरक्षा प्रदान करती है।

बहरहाल, उन्होंने वैश्विक समुदाय का आह्वान किया कि वे नीतियों, संसाधनों में बच्चों को प्राथमिकता देने के लिए 2021 में साथ आएं तथा कोरोना महामारी एवं आर्थिक संकट के कारण बाल मजदूरी बढ़ने की आंशका को देखते हुए सामूहिक कदम उठाएं।

गौरतलब है कि दक्षिण प्रशांत क्षेत्र के देश टोंगा द्वारा आईएलओ की ‘संधि 182’ का अनुमोदन कर दिया गया। इसके साथ ही अब आईएलओ के सभी 187 सदस्य देश खतरनाक तरह की बाल मजदूरी की समस्या से निपटने के लिए सहमत हो गए हैं।

सत्यार्थी ने कहा कि वह सभी 187 सदस्य देशों को बधाई देते हैं जिन्होंने इस संधि का अनुमोदन इतना तेज गति से किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस ऐतिहासिक दिन पर आईएलओ को भी बधाई देता हूं। यह जागृति का दिन है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News