राष्ट्रपति कोविंद ने रंगमंच की दिग्गज हस्ती अल्काजी के निधन पर शोक प्रकट किया

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 09:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, 4 अगस्त (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रंगमंच की प्रमुख हस्ती इब्राहिम अल्काजी के निधन पर मंगलवार को शोक प्रकट करते हुए कहा कि वे भारतीय नाट्य जगत के एक दिग्गज थे जिनसे कलाकारों की कई पीढ़ियों को मार्गदर्शन व प्रेरणा मिली।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘ इब्राहिम अल्काज़ी का निधन नाट्यक्षेत्र की अपूरणीय क्षति है। वे भारतीय नाट्य जगत के एक दिग्गज थे जिनसे कलाकारों की कई पीढ़ियों को मार्गदर्शन व प्रेरणा मिली। ’’ उन्होंने कहा कि पद्म विभूषण से सम्मानित अल्काज़ी की विरासत अमर रहेगी। उनके परिवार, विद्यार्थियों व कलाप्रेमियों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं! गौरतलब है कि अल्काजी का मंगलवार दोपहर दिल का दौरा पड़ने पर निधन हो गया। वह 94 साल के थे।
अल्काजी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में सबसे लंबे समय तक निदेशक के पद पर रहे थे। उन्होंने गिरीश कर्नाड के ‘तुगलक’, धर्मवीर भारती के ‘अंधायुग’ जैसे लोकप्रिय नाटकों को प्रस्तुत किया।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News