बंधन बैंक में धारक कंपनी ने हिस्सेदारी घटा कर 40 प्रतिशत की; 10,550 करोड़ रु. के शेयर बेचे

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 11:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, 3 अगस्त (भाषा) निजी क्षेत्र के बंधन बैंक की धारक कंपनी ने लाइसेंस के नियमों के अनुपालन हेतु सोमवार को बाजार में 10,550 करोड़ रुपये के 20.95 प्रतिशत शेयर बेच कर अपनी हिस्सेदारी घटा कर 40 प्रतिशत कर दी है।
बंधन बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी होल्डिंग कंपनी बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स लि. (बीएफएचएल) ने उसे 3 अगस्त 2020 को सूचित किया कि उसने लाइसेंस के नियमों के अनुपालन के लिए बैंक में 20.95 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी दस-दस रुपये अंकित मूल्य के अपने पास के 33,73,67,189 शेयर बाजार में बेच दिए हैं।
इस बिक्री के बाद बैंक में बीएचएफएल की हिस्सेदारी घट कर 40 प्रतिशत रह गयी है। उसने बताया है कि बीएफएचएल को निजी क्षेत्र में नए बैंकों की सूचीबद्धता से संबंधित भारतीय रिजर्व बैंक के 22 फरवरी 2013 के दिशानिर्देशों के अनुसार बैंक की चुकता मताधिकार प्राप्त शेयरधारिता में अपनी हिस्सेदारी घटा कर 40 प्रतिशत पर लानी थी।
बीएचएफएल गैर परिचालक वित्तीय धारक कंपनी है।

शेयर बाजार को बताया गया है कि गृह फाइनेंस लि को 17 अक्टूबर 2019 को बंधन बैंक में मिला दिए जाने और गृह फाइनेंस लि के शेयरधारकों को नए शेयर जारी किए जाने के बाद बैंक में बीएचएफएल की हिस्सेदारी 82.26 प्रतिशत से घट कर 60.96 प्रतिशत रह गयी थी।

बीएफएचएल की मूल कंपनी बंधन फाइनेंशियल सर्विसेंज लि (बीएफएसएल) में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिड्बी) आठ प्रतिशत का हिस्सेदार है। बंधन बैंक ने अगस्त 2015 को एक पूर्ण बैंकिंग सेवा कंपनी के रूप में काम शुरू किया। आरबीआई ने इसी प्रवर्तक कंपनी का हिस्सा लाइसेंस की नियमावली में विहित सीमा से ज्यादा होने के जुर्म में उस पर पिछले साल एक करोड़ रुपये की अर्थदंड लगा दिया था।
बंधन बैंक का शेयर बीएसई में सोमवार को 10.6 प्रतिशत गिर कर 308.65 रुपये पर बंद हुआ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News