बिजलीघरों को गैस आपूर्ति जून में 13 प्रतिशत बढ़ी

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 08:32 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) बिजली संयंत्रों को गैस की आपूर्ति इस साल जून में 13 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 3.616 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन रही। एक साल पहले इसी महीने में यह 3.195 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन थी।

हालांकि केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के आंकड़े के अनुसार गैस आधारित बिजलीघरों का प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) यानी क्षमता उपयोग बढ़कर जून, 2020 में 29.4 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले इस महीने में 25 प्रतिशत था।
एक विशेषज्ञ के अनुसार मुख्य रूप से आयातित गैस की प्रतिस्पर्धी कीमतों के कारण बिजली क्षेत्र में गैस खपत की स्थिति सुधरी है।

आंकड़ों के अनुसार बिजली संयंत्रों को आयातित गैस की आपूर्ति इस साल जून में बढ़कर 1.578 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन रही जो पिछले साल 2019 के इसी महीने में 1.226 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन थी। वहीं इस साल मई में यह 1.302 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन थी।

अप्रैल, 2020 में बिजलीघरों को 1.041 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन आयातित गैस की आपूर्ति की गयी थी जो एक साल पहले इसी महीने में 89 लाख घन मीटर प्रतिदिन थी।

एक अन्य विशेषज्ञ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस के दाम में नरमी से बिजलीघरों में इसकी खपत और बढ़ सकती है। खासकर मानसून के दौरान जब कोयला की आपूर्ति थोड़ी प्रभावित होती है।

विशेषज्ञ का यह भी कहना है कि ‘लॉकडाउन’ के बाद कोयला लदान कम होने से भी गैस खपत बढ़ी है।

सरकार ने देश में कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये 25 मार्च से ‘लॉकडाउन’ लगाया था।

आंकड़ों के अनुसार देश में बिजलीघरों में गैस आपूर्ति 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 11.65 प्रतिशत बढ़कर 10.478 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9.384 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन था।

हालांकि आलोच्य तिमाही में पीएलएफ बढ़कर 28.6 प्रतिशत रहा जो 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में 24.8 प्रतिशत था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News