हरियाणा एसटीएफ ने एक करोड़ रुपये कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए, एक व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 07:51 PM (IST)

चंडीगढ़, तीन अगस्त (भाषा) हरियाणा विशेष कार्य बल के कर्मियों ने सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो उत्तरप्रदेश से एक जीप में 35 किलोग्राम चरस और पांच किलो अफीम तस्करी कर के ला रहा था।


हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि हिसार एसटीएफ की टीम ने सोनीपत जिले में कुंडली-गाजियाबाद-पलवल टोल प्लाजा के पास मादक पदार्थ जब्त किया। उन्होंने कहा कि जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।


प्रवक्ता ने बताया कि इस बारे में सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम ने जाल बिछाया। इसने टोल प्लाजा के पास जांच के लिए जीप रोकी। वाहन की जांच में 35 किलो चरस और पांच किलो अफीम मिला।


आरोपी की पहचान सोनीपत के भवर निवासी विजय के तौर पर हुई है।


उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी उत्तरप्रदेश से नशीले पदार्थों ला रहा था।


उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ सोनीपत के राई थाने में एनडीपीएस कानून की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News