रिलायंस पावर की बांग्लादेश स्थित परियोजना को उन्नत गैस टरबाइन तकनीक देगी जीई

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 06:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) जीई ने शुक्रवार को कहा कि वह रिलायंस बांग्लादेश एलएनजी एंड पावर की मेघनाघाट स्थित आगामी 718 मेगावाट की बिजली परियोजना के लिए उन्नत गैस टरबाइन प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराएगी।
जीई ने एक बयान में कहा कि रिलायंस बांग्लादेश एलएनजी एंड पावर, भारत की रिलायंस पावर और जापान की जीरा का एक संयुक्त उपक्रम है।

मेघनाघाट परियोजना का इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कार्य समूह सैमसंग सीएंडटी द्वारा किया गया है और इसमें दो जीई 9एफ गैस टरबाइन, एक जीई डी11 स्टीम टरबाइन और तीन एच53 जेनरेटर लगे होंगे।
एक अनुमान के मुताबिक इस संयंत्र से बांग्लादेश में 8.50 लाख से अधिक घरों में बिजली आपूर्ति की जाएगी। इस संयंत्र में पुन: गैसीकृत तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का इस्तेमाल किया जाएगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News