खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में मदद पर सिखों ने आईएसआई के खिलाफ प्रदर्शन किया

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 05:37 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा खालिस्तान समर्थक गतिविधियों और ‘खालिस्तान रिफरेंडम 2020’ को समर्थन दिये जाने के खिलाफ सिख समुदाय के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को यहां पाकिस्तानी उच्चायोग के पास प्रदर्शन किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जग आसरा गुरु ओट (जत्थेदार संतोख सिंह) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह जीके के नेतृत्व में प्रदर्शन सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुआ।

उन्होंने कहा कि वहां करीब 50-60 सिख प्रदर्शनकारियों ने तीन मूर्ति से पाकिस्तान उच्चायोग की तरफ बढ़ने की कोशिश की। उन्हें हालांकि चाणक्यपुरी पुलिस थाने के पास रोक दिया गया।


प्रदर्शनकारी खालिस्तान समर्थक गतिविधियों और सिखों के लिये अलग देश की मांग को लेकर चलाए जा रहे ऑनलाइन अभियान ‘खालिस्तान रिफरेंडम 2020’ को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा मिल रहे समर्थन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।


भारत सरकार ने ऑनलाइन रायशुमारी करा रहे खालिस्तान समर्थक समूह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह समूह सिखों के लिये अलग देश की वकालत करता है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News